श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

East Kolkata Nagrik Foundation (Devotional) Trust द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का  21 वा खूँटी पूजन समारोह शुक्रवार 15.12.2023 को माननीय विधायक श्री सुजित बोस, पश्चिम बंगाल दमकल मंत्री कि उपस्थिति में  बहुत ही धूमधाम  से हुआ। माननीय विधायक ने ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन के सामाजिक सेवाओं के कार्यक्रमों की प्रशंसा कि एवम्  सभी प्रकार के सहयोग देने का आश्वासन दिया। कथा 6/1/24 से 12/1/24 तक चलेगी।
संस्था के अध्यक्ष श्री प्रीतम दफ़्तरी ने  माननीय विधायक श्री सुजीत बोस द्वारा हर कदम पर संस्था का साथ देने कि सरहना की और उनके द्वारा सहयोग कि जानकारी प्रदान करी, ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री प्रकाश राज राजाजी ने संस्था की गतिविधियों जैसे आई हॉस्पिटल डिवीजन,  डायलिसिस डिवीजन, पैथोलॉजी डिवीजन ,डेंटल डिवीजन, ओपीडी डिवीजन, मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, होम्योपैथी, एक्यूप्रेशर डिवियन, बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के साथ टेलीमेडिसिन सेवा,एंबुलेंस सेवा जल सेवा, निशुल्क नेत्र और हेल्थ चेकअप कैंप आयोजन, कंबल वितरण, ईस्ट कोलकाता लेक टाउन होली उत्सव का आयोजन जैसे अनेकों कार्यक्रम की जानकारी दी ।

विशिष्ठ अतिथि लेक टाउन थानाप्रभारी श्री नंदोदुलाल घोष, पार्षद श्री अरूप हाजरा,समाजसेवी श्री जहर घोषाल,श्री पवन भालोटीया, फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉ. आलोक तिवारी , कथा चेयरमैन : श्री हरि किशन राठी एवं श्री जगदीशजी जाजू, कथा वाइस चेयरमैन: श्री अशोक अग्रवाल, श्री दिनेश जैन श्री मनमोहन बागड़ी एवं श्री अविनाश झा,  आयोजन में उपस्थित थे, सभी का  EKNF लेडीज विंग  द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया ।
संस्था के सदस्य श्री  मनोरंजन पांडे सपत्नी श्रीमती मधु पांडे ने खुटी पूजन विधि विधान से किया।

संस्था के अन्य पदाधीकारी, फ़ाउंडर सदस्य श्री अशोक भारतीय, श्री पुरूषोत्तम लाल खेतान सचिव, श्री आशीष अग्रवाल कोषाध्यक्ष, भागवत् समन्वयक: श्री राजेश मल्ल और श्री मनोरंजन पाण्डेय,सदस्य :श्री संतोष अग्रवाल,श्री गंगा प्रसाद चौधरी, श्री निर्मल जैन,श्री विक्रम अग्रवाल,श्री श्रीराम अग्रवाल, श्री आर सी शर्मा ,श्री पवन खेमका,श्री अनिल मालाकार, श्री श्रवण अग्रवाल, श्री मनीष भंसाली ,व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

अध्यक्ष श्री प्रीतम दफ़्तरी ने संस्था के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए दो नये प्रकल्पों कि घोषणा की 1) नयी पैथोलॉजी यूनिट 2) भारत सेवाश्रम के सहयोग से सुंदरवन में नया मेडिकल सेंटर खोलने का आस्वासन , दोनों ही प्रकल्प 2024 में प्रारंभ करने का प्लान है।
लेडीज विंग की प्रेसिडेंट श्रीमती प्रेमलता दफ्तरी, सचिव शकुंतला अग्रवाल कोषाध्यक्ष शिप्रा खेतान एवं बहुसंख्या में लेडीज विंग के सदस्य सर्व श्रीमती किरण मंत्री , पार्बती अग्रवाल , सुमन पोद्दार, ललिता अग्रवाल , बिंदु डालमिया , शशि भरतिया , मंजु बैराग्रा , पूनम गोयल , चंदा चौधरी उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाया l
धन्यवाद
भागवत कथा कमेटी